अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ की वजह से सरकार को हो सकता है नुकसान , लेकीन ऑडियंस Pushpa 2 का बेसब्री से इंतजार कर रही है । साल 2021 में तेलुगु भाषा में बनी ये फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कि यह पहली मूवी , पेन इंडिया रिलीज हुई थी ।
किसी के सामने ना झुकने वाले ‘ पुष्पा ’ को गवर्मेंट ने क्यों झुका दिया । चालिए आगे जानते है पूरी अपडेट
- Pushpa 2 kab release hogi
- सरकार ने लगाया धारा 144?
- फिल्में क्यों देती है tax ?
Pushpa 2 रिलीज होगी या ?
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) Pushpa 2, 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी , अब यह मूवी 6 दिसंबर को रिलीज होगी, लेकीन इस मूवी के मेकर्स का कहना है , कि पुष्पा-2 जो 2024 की सबसे बड़ी मूवी होने वाली है। Pushpa 2 को हम 11500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ करेंगे वही ‘कल्कि’ मूवी को वही 7 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था ।
फिल्म को लेकर मेकर्स स्टार सभी ने कमर कस ली है और बीडी से सीधा सिगार पीते हुए ‘पुष्पा 2’ का पोस्टर रिलीज हो गया है, वही
सरकार ने लगाया धारा 144?
फिल्म के लिए टेंशन यह है कि तेलंगाना और हैदराबाद में पॉलीटिकल रीजन के कारण 27 oct से 29 Oct तक कर्फ्यू लगा दिया गया था, वही पुलिस के द्वारा सीधा कहा गया है कि 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं हो सकते जिसके कारण .
‘पुष्पा 2’ के मेकर्स चाह कर भी हैदराबाद और तेलंगाना जहां से तेलुगू सिनेमा का मेजर कलेक्शन आता है वहां पर अपनी फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे, वही
पुष्पा 2 से सरकार को हो सकता है नुक्सान ?
फिल्मों से राज्यों को भारी मात्रा में “एंटरटेनमेंट टैक्स” मिलता है, खासकर ऐसे राज्यो में जहां फिल्म उद्योग एक बड़ा आर्थिक स्रोत है जैसे की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, की सरकारों को अनुमानित टैक्स का सामना करना पड़ सकता है
फिल्में क्यों देती है tax ?
पुष्पा 2 जैसी फिल्में कई तरीकों से टैक्स देती है जैसे की सेटेलाइट, ओटीटी राइट्स और मर्चेंडाइजिंग। क्योंकि फिल्मों से मिलने वाला टैक्स गवर्नमेंट को अगले साल तक मिलेगा ।
वही मेकर्स के पास फिल्म के पेन इंडिया में प्रमोशन के लिए 100 से कम दिन बचे हुए हैं, लेकिन ‘पुष्पा’ जैसी फिल्म को प्रमोशन की जरूरत नहीं है फिर भी प्रमोसन से फिल्म की हाईप काफी ज्यादा बढ़ जाती है . ऐसे में कहीं ना कहीं फिल्म का नुकसान हो सकता है ।
इस ब्लॉग पर दी गई जानकारी केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्यों के लिए है। सभी सामग्री को अच्छे विश्वास के साथ प्रदान किया गया है, और हम साइट पर किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता, वैधता, विश्वसनीयता, उपलब्धता, या पूर्णता के बारे में किसी भी प्रकार का प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं। इस ब्लॉग पर पाई गई जानकारी पर आप जो भी कार्रवाई करते हैं, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर है। हम इस ब्लॉग के उपयोग के संबंध में किसी भी नुकसान और/या क्षति के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।